𝓠 क्या आप जानते हैं , स्विमिंग पूल में तैरने पर आँखे लाल क्यो हो जाती हैं ?
➝ स्विमिंग पुल मे तैरने पर आँखे लाल इसलिए हो जाती है क्योकि उस पानी मे कुछ लोग पेशाब कर देते है और यह पानी मे घुली क्लोरीन के साथ केमिकल रिएक्शन करके क्लोरोमाएंस बनाती है .
𝓠 तनाव को कम करने के लिए कभी न करें ये 4 गलतियां?
➝ कई लोग आपको सलाह देते होंगे कि तनाव वाली बात से अपना ध्यान हटाने के लिए टीवी व फिल्में देखिए । लेकिन यह तरीका ज्यादा समय काम करने वाला नहीं है । जैसे ही आप टीवी व फिल्म देखकर उठेंगे कि कुछ ही देर बाद आप वापस पहले वाली स्थिति में आ जाएंगे और जो समय बिना मतलब टीवी देखने से खराब होगा , सो अलग ।
➝ कई लोग आपको सलाह देते होंगे कि तनाव वाली बात से अपना ध्यान हटाने के लिए टीवी व फिल्में देखिए । लेकिन यह तरीका ज्यादा समय काम करने वाला नहीं है । जैसे ही आप टीवी व फिल्म देखकर उठेंगे कि कुछ ही देर बाद आप वापस पहले वाली स्थिति में आ जाएंगे और जो समय बिना मतलब टीवी देखने से खराब होगा , सो अलग ।
➝ कुछ लोग तनाव में होते हैं तो सिगरेट पीना शुरू कर देते हैं , लेकिन सिगरेट पीने से फायदा तो एक नहीं होता केवल शरीर और दिमाग को नुकसान ही होता है , सहमत हो ?
➝ कई लोग तनाव वाली बात से ध्यान भटकाने के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर आदि का अत्यधिक इस्तेमाल करने लगते हैं , लेकिन इससे भी तनाव कम होने की बजाए और बढ़ता ही है ।
𝓠 दिल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां .
➝ सभी ने अक्सर यह सुना होगा कि हमारा दिल शरीर की लेफ्ट साइड में होता है पर यह सच नही है । हमारा दिल छाती के बीच में होता है पर लेफ्ट की साइड थोड़ा सा झुका हुआ होता है ।
➝ दिल तब से काम करना शुरू कर देता है जब बच्चा अपनी मां के पेट में सिर्फ 4 हफ्ते का होता है ।
➝ यदि दिल को शरीर से अलग कर दिया जाए , तब भी यह तब तक धड़कता रहता है , जब तक इसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहे , क्योंकि इसका खुद का विद्युत आवेग होता है ।
➝ एक विद्युत प्रणाली दिल की . लय को नियंत्रित करती है । इसे कार्डियक कंडक्शन सिस्टम कहा जाता है ।
𝓠 टिड्डी से आज भारत जैसा प्रगतिशील देश ही परेशान नहीं है । बहुत सारे और भी देश इसकी समस्या से काफी परेशान हैं आईये आज इनके बारे मे कुछ तथ्य जानते हैं .
➝ टिड्डी का जीवनकाल 90 दिन का होता है । यानी कि यह 90 दिन तक ही जीवित रहती है ।
➝ टिड्डी का एक दल 1 दिन में लगभग 160 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेता है ।
➝ टिड्डी 1 दिन में लगभग अपने वजन के बराबर का खाना खाती है ।
➝ वर्ष 1993 में जोधपुर में आया तब देखा गया टिड्डी दल केवल 8 मिनट में नीम के पेड़ को खा गया , नीम के पूरे के पूरे पेड़ को नग्न कर दिया ।
➝ टिड्डी सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को पहुंचाते हैं । क्योंकि किसान ही फसल को उगाता है । इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसान को होता है ।
[1]
भारत का राष्ट्रगान लिखें वाले रवीन्द्रनाथ टैगोर ने बांग्लादेश का भी राष्ट्रगान लिखा है...
[2]
गिद्ध इतना शक्तिशाली होता है , की वह हिरण का शिकार कर के उसे अपने साथ ले कर उड़ सकता है ।
[3]
पहला विश्व युद्ध सुबह के 11 बजकर 11 वे महिने के 11 वे दिन पर समाप्त हुआ था ।
[4]
हमारे भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ . राजेन्द्र प्रसाद अपना सरल जीवनयापन करते थे , उनको दी जाने वाली मासिक वेतन ₹ 10,000 का वे सिर्फ 50 फ़ीसदी ही लेते थे ।
[5]
पाकिस्तान में एक आयोजन में एक साथ 19 लड़कियों ने स्मार्ट कार में बैठकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था । ऐसा पहली बार जब एक साथ इतनी लड़की एक कार में बैठी थीं ।
[6]
क्रिकेट बैट एक वृक्ष के बने होते हैं , जिसे विलो कहा जाता है और बेसबॉल के बल्ले लकड़ी के हिकॉरी पेड़ से बने होते हैं !
[7]
घरों के सिलेंडर में उपयोग की जानी वाली गैस गंधहिन होती है इसमें स्मेल जान बूजकर एड की जाती है , ताकिगैस लीक होने पर पता चल सकें ।
[8]
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी तथा चौथी सबसे शक्तिशाली आर्मी भारत के पास है ।
[9]
हमारी नसों में खून 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ता है , और पूरे दिन में लगभग 9600 किलोमीटर की दूरी तय करता है ।
[10]
रॉयल एनफील्ड कंपनी बाइक बनाने से पहले , ब्रिटिश आर्मी के लिए हथियार बनाता था ।
[11]
खुश रहने वाले लोगों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसा खर्च करते हैं ।
[12]
इंसान तब ज्यादा सुंदर दिखता है जब वह उन चीजों के बारे में बोलता है जिनमें उसकी सच में रूचि होती है .
[13]
80 % लोग Music या गुनगुनाते , सिर्फ नकरात्मक विचारों से छुटकारा पाने के लिए ऐसा करते है...
[14]
सबसे बड़े पक्षी शुतुरमुर्ग की आँख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है ।
[15]
हर काम के लिए ' YES नही कहना चाहिए क्योंकि लोग उनकी इज्जत करते है जिनकी कोई सीमाए होती है कभी कभी ' NO ' कहना भी ठीक है...
[16]
आज ग्लोबल विंड डे यानी वैश्विक पवन दिवस है . इस दिन को पवन ऊर्जा के जश्न के रूप में मनाया जाता है . भारत पवन ऊर्जा के उत्पादन में चौथे स्थान पर है...
[17]
यदि कोई सपने मे पेशाब करता हैं तो 80 % आशंका हैं की वह इंसान बिस्तर पर भी करेगा ..
[18]
आपके fingerprints के तरह ही आपके tongue print भी सबसे अलग होते हैं ।
[19]
गिरगिट की जीभ उसके शरीर की तुलना तीन गुणा ज्यादा लम्बी होती हैं ।
[20]
क्या आप जानते है , की यूरोप में 15 वीं शताब्दी में मरे हुए लोगों की Mummies बना कर उन्हें बाद में फिर दवाई के रूप मे उपयोग किया जाता था ।
[21]
घंगा ( Snails ) एक ऐसा जीव है , जो 3 साल तक बिना खाए सो सकता है ।
[22]
प्याज काटते वक्त हमारी आँख में आसू साइन - प्रोपेंथियल - एस - ऑक्साइड की वजह से आते है लेकिन क्या आप जानते है अगर प्याज काटते वक्त च्विंग - गम ( chewing gum ) चबाई जाये तो आँखों में आसू बिलकुल नही आते ।
[23]
समुद्री घोडा ( Sea Horse ) विश्व का एक ऐसा जीव है जिसमे मादा के स्थान पर नर को प्रसव पीड़ा भुगतनी पडती है |
[24]
श्रीनगर के डल झील में दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस है ।
[25]
फ्रिज में यदि गर्म और ठन्डे पानी की ट्रे भरकर रखी जाए तो गर्म पानी वाली ट्रे पहले वर्फ जम जायेगी .
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box