" सोनू सूद की जीवनी "
- सोनू सूद एक भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और पंजाबी, तमिल फिल्मों में काम किया है।
- सोनू सूद एक पंजाबी परिवार मे से है। उनका जन्म सोनू सूद का जन्म ३० जुलाई १९७३ में पंजाब के मोगा में हुआ था।
- सोनू सूद पिता एक व्यापारी हैं ।
- सोनू सूद माँ इतिहास और अंग्रेजी की प्रोफेसर हैं।
- सोनू सूद की दो बहनें हैं।
- सोनू सूद ने अपनी स्कूली शिक्षा पंजाब में हुई थी ।
- सोनू सूद बाद में नागपुर पढ़ाई करने चले गए और सफलतापूर्वक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी की।
- सोनू सूद ने नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सोनू सूद ने ग्रेसिम मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया और पांच में स्थान पर जगह बनाई।
- सोनू सूद की हाईट 6 फीट 2 इंच है।
- सोनू सूद की डॉन अमिताभ बच्चन से 2 इंच ज्यादा हाईट है।
- सोनू सूद ने सोनाली के नाम की एक महिला से खुशी से शादी की हैं और उनका एक बेटा भी हैं उनका नाम ईशान है।
- सोनू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ इंडियन की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' मे 1999 काम किया था ।
- सोनू सूद पहली बोलवूड फिल्म २००२ में 'शहीद ए आजम' की थी वो सोनू सूद ने साउथ में फिल्में करते हुए की थी जिसमे सोनू सूद ने भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे।
- सोनू सूद ने रिलीज हुई फिल्म "दबंग" जो २०१० में हुए थी जिसमें नेगेटिव रोल के लिए आईफा अवॉर्ड से भी मिला गया।
- इस फिल्म में सोनू सूद ने सलमान खान के सामने विलेन का किरदार किया था।
- सोनू सूद ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ( २०१४ ) और 'शूटआउट एट वडाला' ( २०१३ ) में अहम किरदार निभाया हैं ।
- सोनू सूद खबरों के मुताबिक जल्द ही मशहूर अभिनेता 'दारा सिंह' की बायोपिक में काम कारेगे ओर मुख्य भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
- सोनू सूद इन दिनों मे सुष्मिता सेन के साथ टीवी मे कॉमेडी शो को जज करते हुए नजर आ रहे हैं।
- सोनू सूद शुद्ध शाकाहारी है। सोनू सूद ने आज तक मासहरी खाना को हाथ भी नई लगाया हैं ।
"जानिए कैसे बने सोनू सूद कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के भगवान "
- " सोनू सर प्लीज़ हेल्प . ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो हेल्प सर . वहां से हम पैदल अपने गांव चले जाएंगे . ' पैदल क्यों जाओगे दोस्त ? आपका नबंर भेजो . "
- सोनू सूद सर पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के कारण फँसे मज़दूरों को घर पहुंचाने में उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं।
- सोनू सूद खाने - पीने की चीज़ों ओर मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतज़ाम कर रहे हैं .
- सोनू सूद के इस कदम की वजह से ट्विटर पर #Sonusood सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहे हैं ओर हर ओर उनकी तारीफें हो रही हैं।
- सोनू सूद कुछ दिनों पहले समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनसे मज़दूरों का दुख देखा नहीं जा रहा है और वो फँसे मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे ।
- कोरोना संकट के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से लाखों मज़दूर देश के अलग - अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं . लॉकडाउन होने के बाद से ही रेल सेवाएं और अंतरराज्यीय बंद कर दी गई थीं . इसके कारण बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर पैदल ही अपने घरों की ओर जाने के लिए मजबूर हो गए थे . ऐसे कठिन समय मे सोनू सूद प्रवासी मज़दूरो के लिए भगवान बनकर आए थे ।
- सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति लेकर प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए बोहोत बसों का इंतज़ाम कराया था ।
- सोनू सूद ने कर्नाटक के भी कई प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने मे मदत की थी ।
- 47 वर्ष के सोनू सूद ने झारखंड, उत्तर प्रदेश , बिहार और कर्नाटक जैसे राज्यों के प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी ।
- सोनू सूद ने पहले पंजाब के डॉक्टरों के लिए 1,500 पीपीई किट भी दान कि थी ओर मुंबई का सोनू सूद का होटल स्वास्थ्यकर्मियों को रहने के लिए प्रेम से दिया था ।
- ट्विटर यूज़र्स कह रहे हैं कि सोनू सूद फ़िल्मों में नेगेटिव रोल की भूमिका निभाने वाले असल जिंदगी में हीरो हैं ।
- जाने माने मशहूर शेफ़ विकास खन्ना ने सोनू सूद के नेक कामों के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है और उनके सम्मान में एक डिश बनाई है ओर इस डिश का नाम मोगा रखा हैं क्युकी सोनू सूद पंजाब के मोगा जिले से हैं ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box